UP News: भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत

प्रादेशिक डेस्क

कानपुर। राज्य के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कस्बे में खरीदारी कर बाइक से घर लौट रहे पिता-पुत्र को ट्रक ने कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। रिश्तेदार गंभीर घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लोडर में रखने का प्रयास किया। इस पर ग्रामीण लोडर के आगे बैठ गए। करीब एक घंटे बाद पुलिस दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी। कोतवाली इलाके के गांव लखइयामऊ निवासी जय वीर (35) की कटकैया गांव के निकट टेंट की दुकान है। शनिवार को वह बेटे माधव (8) के साथ गुरसहायगंज बाजार में खरीदारी करने आए थे। यहां ससुर छोटेलाल (निवासी रसूलाबाद, कानपुर देहात) मिल गए थे। इन्हें भी बाइक पर बैठाकर तीनों गांव लौट रहे थे। रामगंज रोड पर पीडब्ल्यूडी बंगला के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे पिता-पुत्र के सिर कुचल गए। दोनों ने दम तोड़ दिया। ट्रक की टक्कर से दूर गिरे छोटेलाल गंभीर घायल हैं। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर कोतवाल टीपी वर्मा भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर लोडर से पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजन और अन्य मौजूद जानने वाले लोग नाराज हो उठे। कई लोग लोडर के सामने बैठ गए। करीब एक घंटे तक पुलिस से नोकझोंक होती रही। काफी समझाने के बाद परिजन माने। इसके बाद लोडर को जाने दिया। वहीं घायल छोटेलाल को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जयवीर हेलमेट लगाए थे। ट्रक के नीचे आने से हेलमेट टुकड़े होकर सड़क पर बिखर गया। सिर बेटे सहित ट्रक के टायर से दब गया। इससे मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक सहित चालक को कब्जे में ले लिया है। इस दौरान फर्रुखाबाद रोड पर रुक-रुक कर जाम लगता रहा।

यह भी पढ़ें : PET परीक्षा को लेकर DM सख्त, छोटी सी भी चूक पहुंचा सकती है जेल

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!