UP News : भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर बोले, मुझे धन नहीं, जनसमर्थन चाहिए

गाजियाबाद(हि.स.)। भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर ने शुक्रवार को यहां कहा कि जब तक मैं लोगों की सेवा करता रहूंगा। तब तक प्रतिदिन मेरा जन्मदिन होता रहेगा। मुझे रुपये की आवश्यकता नहीं है, मैं आपका साथ चाहता हूं। यदि रुपये लेने लगा तो आपसे दूर हो जाऊंगा। 

श्री शेखर ने मुरानगर रावली रोड़ स्थित भारत नगर कॉलोनी में आजाद समाज पार्टी के सहारनपुर बनारस संभाग प्रभारी निजाम चौधरी के कार्यालय पर अपने  जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं है। आजाद दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन में भाग लेने के बाद यहां आयोजित जन्म दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि ‘किसान आंदोलन’ किसानों का ही नहीं है हम सबका है। अगर किसानों को नुकसान होता है तो पूरे देश की जनता पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार किसानों को पूंजीपतियों के हवाले कर देना चाहती है। वह हमसे खरीद कर हमें ही मुंह मांगे दामों में हमारा सामान बेचेंगे। 

रुपये का लालच नहीं आपका साथ चाहिए

श्री शेखर ने कहा कि उनका जन्म ही अन्याय के खिलाफ संघर्ष के लिए हुआ है। इसलिए मैंने अपना जन्मदिन किसानों के बीच मनाने का फैसला लिया था। समर्थकों ने उन्हें नोटों का हार भेंट करना चाहा, जिस पर उन्होंने कहा कि मुझे रुपये का कोई लालच नहीं है। यदि लालच में पड़ गया तो आपसे दूर हो जाऊंगा और राजनीति में आने से पहले ही कसम खाई थी कि मैं रुपये के लिए काम नहीं करुंगा। क्योंकि मेरा जमीर इसकी इजाजत नहीं देता है। किसान अपनी मेहनत ईमानदारी के लिए आंदोलन कर रहे हैं, उनका सभी को समर्थन मिलना चाहिए क्योंकि नए कृषि बिल से किसान के साथ पूरे देशवासी प्रभावित होंगे। 

error: Content is protected !!