UP News : भाजपा ने 26 मण्डल प्रभारियों की सूची जारी की, वरिष्ठ नेताओं को मिली जिम्मेदारी

सुलतानपुर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए कमर कस ली है। 26 मण्डल प्रभारी नियुक्त कर नई पारी खेली है। भाजपा ने क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत मण्डल प्रभारियों की सोमवार को अद्यतन सूची जारी की है। सभी 26 मण्डलों में मण्डल प्रभारी नियुक्त किए गये हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ.आरए वर्मा ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को मण्डल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सभी नवनियुक्त मण्डल प्रभारी अपने-अपने मण्डलों में आगामी कार्यक्रमों व अभियानों को गति देने का कार्य करेंगे। प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू को कुड़वार मण्डल का प्रभारी बनाया गया है।

इसी क्रम में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे को शिवनगर मण्डल, पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ. सीताशरण त्रिपाठी कादीपुर, जिला उपा. ज्ञान प्रकाश जायसवाल भदैंया,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डाॅ एमपी सिंह कूरेभार, सहकारिता के प्रदेश सह संयोजक रामचन्द्र मिश्रा को जयसिंहपुर, महिला आयोग सदस्य सुमन सिंह को नगर, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल को धनपतगंज, रामनारायण उपाध्याय बल्दीराय, दिनेश चौरसिया पीपरगांव, उपमा शर्मा धम्मौर, विवेक सिंह अखण्डनगर, शिवाकांत मिश्रा करौंदीकला, विनोद सिंह राहुलनगर, अजीत यादव दोस्तपुर, कृपा शंकर मिश्रा अर्जुनपुर, पारस नाथ सिंह पीपी कमैचा, इन्द्रदेव मिश्रा अमरूपुर अरविंद पांडे, संजय सिंह सोमवंशी लंभुआ, डाॅ.संतोष सिंह सेमरी, सुभाष चन्द्र गोसैसिंहपुर, श्याम बहादुर पांडे मोतिगरपुर, रामेन्द्र प्रताप सिंह कटका, शशिकान्त पांडे दूबेपुर व भावना सिंह को लोहरामऊ मण्डल की जिम्मेदारी दी गयी है।

error: Content is protected !!