UP News : भाजपा नेता पर हमले के जिस आरोपी को ढूंढ रही है पुलिस, पार्टी ने बनाया जिला उपाध्यक्ष

रायबरेली(हि.स.)। भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख पर हमले के जिस आरोपी को पुलिस कई दिनों से ढूंढ रही है उसे पार्टी ने ही जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी है। मीडिया में मामला सामने आने पर अब हड़कंप मचा है,हालांकि इसको लेकर भाजपा का कोई जिम्मेदार कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की एक लिस्ट आई है जिसमें महराजगंज के रहने वाले रहमत अली को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। रहमत अली को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके समर्थक सोशल मीडिया और होर्डिंग्स के माध्यम से खुशी जाहिर करने लगे, लेकिन जैसे ही मामला पार्टी के ही कुछ अन्य लोगों के संज्ञान में आया, हड़कंप मच गया और रहमत अली को पद दिए जाने का विरोध शुरू हो गया।

जिन रहमत अली को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है उनपर महाराजगंज के ब्लॉक प्रमुख राजकुमार पासी उर्फ राजू पर जानलेवा हमला करने का आरोप है,इसको लेकर उनपर महराजगंज कोतवाली में गंभीर धाराओं में मामला भी दर्ज किया गया है।

महाराजगंज के ब्लॉक प्रमुख राजकुमार पासी उर्फ राजू ने 7 सितंबर को महाराजगंज कोतवाली में शिकायत दी थी कि रहमत अली व 4 अन्य ने उस वक्त हमला किया जब वो ट्रैक्टर पर मौरंग भरवा कर गांव वापस लौट रहे थे। गांव में आते समय सड़क के बीचों-बीच रहमत ने गाड़ी को रोक दिया और गाड़ी को सड़क पर खड़ी कर देने से ट्रैक्टर को निकालने के लिए रास्ता नहीं बचा। जिस मैंने रहमत को गाड़ी हटाने को कहा तो गाली-गलौज करने के साथ जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने लगा। इस पर जब मैंने इसका विरोध किया तो रहमत और उसके साथियों ने मिलकर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से प्रहार किया। इस मामले में पुलिस ने रहमत समेत 5 के खिलाफ धारा 147, 323, 341, 504, 506 और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।

error: Content is protected !!