UP News: बुनकरों ने मस्जिदों में की दुआख्वानी और मंदिरों में पूजा-पाठ,फ्लैट रेट पर बिजली बहाली की मांग

वाराणसी (हि.स.)। फ्लैट रेट पर बिजली बहाली की मांग को लेकर बुनकरों की मुर्री बंद हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। बुनकर बिरादाराना तंजीम व वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के संयुक्त तत्वावधान में जुटे मुस्लिम बुनकरों ने जहां मस्जिदों में दुआख्वानी की। वहीं, हिन्दू बुनकरों ने चौकाघाट स्थित काली मंदिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर हाथों में लेकर पूजा पाठ के साथ आरती की। 

इस दौरान बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेश कान्त राय ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार तुरंत इस मामले का समाधान नहीं करती है, तो प्रदेश में कपड़ा व्यवसाय को बरबाद होने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में कोई रोजगार अगर बहुत तेजी से पनपा था, तो वह कपड़े का व्यवसाय ही था। बहुत कुछ अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर निर्भर करता है। उनके नजरें इनायत होते ही स्थिति बदल सकती है। 
बुनकरों के हड़ताल को समर्थन दे रहे काला बत्तू जरी महासंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र गांधी कुशवाहा ने कहा कि छोटे-छोटे कुटीर उद्योग पूरे प्रदेश में रोजगार के साथ बहुत सारा राजस्व भी देते रहे हैं। अब यूपी का यह ढांचा पूरी तरह से बिखर चुका है। 

error: Content is protected !!