UP News : बुनकरों के मुर्री बंद हड़ताल को कांग्रेस ने दिया समर्थन, बोले – फ्लैट रेट के नाम पर धोखा
वाराणसी(हि.स.)। फ्लैट रेट पर बिजली देने की मांग को लेकर बुनकरों के मुर्री (लूम) बंद हड़ताल को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है। शुक्रवार को कांग्रेस और पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं ने बुनकरों का समर्थन कर कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है।
कहा कि सरकार की घोषणा के बावजूद बिजली बिल पर फ्लैट रेट लागू न किया जाना बुनकरों के सरासर अन्याय है। सरकार बिजली देने के अपने पूर्व के समझौते को लागू करने में देरी और हीला हवाली कर रही है।
पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय शंकर पांडेय,प्रदेश कांग्रेस सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के पूर्व चेयरमैन बैजनाथ सिंह, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजयशंकर मेहता, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि बुनकर पहले से ही कई समस्याओं से जूझ रहे है। अपने हुनर और मेहनत से अपने शिल्प को किसी तरह बचाये हुए है। कोरोना संकटकाल में उनकी कमर ही टूट गयी है। बस्त्र कुटीर उद्योग लगभग तबाही के कगार पर पहुंच गया है।
नेताओं ने कहा कि पूर्व में बुनकरों ने जनवरी 2020 से बिजली का फ्लैट रेट लागू करने की मांग को लेकर जो आन्दोलन किया था। उसे मान लेने के बावजूद सरकार समझौते को लागू करने से अब कतरा रही है। सरकार की असंवेदनशीलता और बिजली विभाग की अविवेक पूर्ण टालू नीतियों का नतीजा है, बुनकरों की हड़ताल। बुनकर समाज अपना रोजगार बन्द करके आन्दोलन करने के लिये आज पुनः विवश हुआ है। नेताओं ने सरकार से मांग किया कि हठधर्मिता छोड़े और बुनकरों की मांग को तुरन्त मानकर इस हस्त शिल्प उद्योग को बचाने के लिये आगे आये।