UP News : बाप ने लिखवाई अपहरण की रिपोर्ट, बेटी बोली, बेचना चाहता है बाप
मेरठ (हि.स.)। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को नाबालिग बताते हुए एक युवक के खिलाफ उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, मंगलवार को युवती ने एसएसपी के सामने पेश होकर अपने पिता पर खुद को बेचने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। युवती को महिला पुलिस के हवाले करते हुए अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
समर गार्डन कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने कुछ दिनों पहले अपने पड़ोसी रिजवान के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी और युवती की बरामदगी के प्रयास में जुटी थी। इसी दौरान मंगलवार की दोपहर युवती खुद एसएसपी कार्यालय जा पहुंची। युवती ने एसएसपी अजय साहनी के सामने खुद को बालिग बताते हुए रिजवान द्वारा खुद के अपहरण किए जाने की बात से इनकार किया। इसी के साथ अपने पिता और अन्य रिश्तेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो लोग उसे एक शख्स को बेचना चाहते हैं। वह अपनी मर्जी से अपने घर से चली गई थी।
इस संबंध में सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि युवती को महिला थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले को गंभीरता से देखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Submitted By: Dr. Kuldeep Tyagi Edited By: Deepak Varun