UP News : बकरी ने जन्मा बंदर जैसा मेमना, बजरंगबली का अवतार मान हुई पूजा अर्चना
– पूजा पाठ कर मेमने को जमीन पर दी गयी समाधि
कानपुर (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को बजरंगबली के अवतार का जन्म हुआ, यह चर्चा लोगों के बीच बड़ी तेजी से फैली। फिर क्या था लोगों के बीच आस्था इस कदर हुई कि पूजा अर्चना शुरु हो गयी। हुआ यूं कि एक बकरी ने बंदर जैसी शक्ल का मेमना जन्मा और गांव सहित आस-पास गांव के लोग उसकी घंटों पूजा करते रहे। इस दौरान चढ़ावा भी खूब चढ़ा और अंत में बजरंगबली का अवतार मान उसकी समाधि दी गयी।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव के सीताराम कठेरिया के घर मंगलवार को एक बकरी ने दो मेमनों को जन्म दिया। इनमें एक मेमना बंदर जैसी शक्ल लिए था, जिसको देखकर परिजन हतप्रद हुए और यह खबर आग की तरह गांव व आस-पास के गांवों तक पहुंच गयी। फिर क्या था लोग इसे बजरंग बली का अवतार समझ पूजा अर्चना शुरु कर दी। हालांकि कुछ देर बाद ही मेमने की मौत हो गयी थी, पर आस्था का ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि लोग पूजा के साथ ही चढ़ावा चढ़ाने लगे। कई घंटों तक गांव में पूजा पाठ चलता रहा और बाद में देवता मान उसकी समाधि दी गयी। पंडित रामऔतार ने बताया कि मंगलवार के दिन बजरंगबली का अवतार हुआ है और यह गांव के लिए शुभ है। वहीं डाक्टर आरके सिंह का कहना है कि मेडिकल साइंस के अनुसार मेमना का विस्तार अधूरा रह गया है तभी वह इस तरह का दिख रहा था। कुछ भी हो इसे आस्था की मान्यता कहें या फिर चमत्कार लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा।