UP news : बकरी चोरी के आरोप में तालिबानी सजा, पानी में डुबो-डुबो कर पीटा

रायबरेली (हि.स.)। बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों को तालिबानी सजा दे डाली।युवकों को भीषण ठंड में नहर के पानी में डूबा-डूबा कर पीटा गया। सोमवार को इस घटना का वीडियो वॉयरल होने पर हड़कंप मच गया और अब पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। मामला सलोन कोतवाली अन्तर्गत सराय अख्तियार गांव का है। 
इस गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बड़ी संख्या में ग्रामीण दो युवकों को हाथ में डंडा और राड लेकर जानवरों की पीट रहे हैं। नवजवानों से लेकर बुजुर्ग सभी युवकों को बेरहमी से पीट रहे हैं।वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले ग्रामीणों ने दोनो युवकों को एक ही जगह पर घेरा बनाकर धुना, जब दोनो जान बचाकर नहर की ओर भागे तो ग्रामीणों ने दौड़ा कर उन्हें पकड़ा और कड़ाके की ठंड में दोनो को नहर में डूबा-डूबा कर पीटा। पकड़े गए युवकों में से एक युवक ने अपना नाम मोहम्मद कय्यूम बताया है, जिसकी पहचान ऊंचाहार कोतवाली के सवैया धनी गांव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी एक माह पूर्व जेल जा चुका है। 
कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में है, ग्रामीणों की पहचान की जा रही है। उसके बाद जो विधिक कार्यवाही है उसे किया जाएगा।

error: Content is protected !!