UP News : फोन पर पति की डांट से क्षुब्ध विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

आजमगढ़ (हि.स.)।  जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र तिघरा गांव में फोन पर पति की डांट से क्षुब्ध विवाहिता ने घर के ही पास अमरूद के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी। 

  दीदारगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव के रहने वाले अशोक कुमार यादव रोजी-रोटी के लिए खाड़ी देश गया हुआ है। बताया जा रहा है कि गुरूवार की देर रात उसने अपनी पत्नी सीमा 30 वर्ष को फोन किया। फोन पर बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर पति ने डांट दिया। डांट से क्षुब्ध विवाहित ने रात में ही बच्चों को सोता छोड़कर घर के पास अमरूद के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। तड़के जब बच्चे नींद से जगे तो उन्होने अपनी मां को खोजना शुरू किया। जिसके बाद परिजन उठे। खोजबीन के बाद परिजनो ने जब सीमा को अमरूद के पेड़ पर देखा तो उनके होश उड़ गये। आनन-फानन में उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


Submitted By: Edited By: Rajesh Kumar Tiwari

error: Content is protected !!