UP News : फांसी के फंदे पर लटका मिला नौकरानी का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

मीरजापुर (हि.स.)। मडिहान थाना क्षेत्र अंतर्गत कलवारी गांव स्थितमें बैजनाथ सिंह के घर में काम करने वाली नौकरानी का शव शुक्रवार की सुबह मकान के ऊपर बने टेरिस पर दुपट्टे के सहारे लटकता पाया गया।

मकान स्वामी बैजनाथ (84) व पत्नी राम लली ( 80) की देखरेख व खाना बनाकर खिलाने के लिए श्याकली 23 वर्ष पुत्री नारायण गौड निवासी बैरीदह पूर्वा गुलाब चकदही, चितरंगी तीन महीने से काम कर रही थी। विवाहिता श्यामकली की दो शादियां हुई थी। दूसरे पति से भी अनबन होने के नाते वह अलग रहती थी। 
मकान स्वामी ने बताया कि कल शिवरात्रि के दिन वे परिवार सहित व्रत थे। श्यामकली ने खाना बना कर खुद  खाकर मकान के टरिस पर सोने चली गई। सुबह बैजनाथ ने चाय बनाने के लिए आवाज लगाई लेकिन नौकरानी का कहीं अता पता नहीं चला तो आसपास के कमरों में ढूंढने लगे कि कहीं किसी दूसरे कमरे में तो सोई नहीं है। जब ऊपर छत पर गए तो नजारा देखकर आवाक रह गए। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। 
एसएचओ मड़िहान राजकुमार सिंह घटनास्थल की छानबीन की और मौके से मृतका की मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने घटना की जानकारी मृतका के माता-पिता को दी। 
 

error: Content is protected !!