UP News : प्रदेश की सातों सीटों पर खिलेगा कमल : उपेन्द्र तिवारी
-प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने कहा, गरीबों तक पहुंच रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
लखनऊ (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो भी जनता से वादा किया, उससे ज्यादा पूरा किया। आज हर गरीब तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। प्रदेश में बिजली हर गांव को पर्याप्त मिल रही है। प्रदेश में खेल का माहौल बना है। गांव तक के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर काम हो रहा है। ऐसे में विधानसभा के उप चुनाव में प्रदेश की सातों सीटों पर निश्चय ही जनता भारी बहुमत से कमल खिलाएगी। ये बातें प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने गुरुवार को कही।
उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकाल में जब गांव का ट्रांसफार्मर जल जाता था तो गांव में चंदा इकट्ठा कर बिजली विभाग के अधिकारियों को पहुंचाया जाता था। इसके बाद भी ट्रांसफार्मर लगने में महीनों लग जाते थे। आज बिजली विभाग 24 घंटे के भीतर खुद ट्रांसफार्मर लाकर लगा रहा है। किसी को भा-दौड़ नहीं करनी पड़ती है। पहले की अपेक्षा प्रदेश में तीन गुना से भी ज्यादा नये स्टेडियम बने हैं। ऐसे में युवाओं में भी खेल के प्रति रूचि बढ़ी है।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा जौनपुर के प्रभारी उपेन्द्र तिवारी ने हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत में कहा कि मल्हनी सीट पर हर गली में भाजपा के पक्ष में बयार बह रही है। यही नहीं दूसरे छह विधानसभा सीटों पर भी यही रिपोर्ट आ रही है।
उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा हो या कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का या मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक का मुद्दा, हर जगह बीजेपी ने अपना वादा पूरा किया है। कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि इतनी आसानी से अनुच्छेद 370 का मुद्दा हल हाे जाएगा लेकिन कश्मीर के लोगों को आज वहां विकास की बयार दिखने लगी है। गुरुवार को उपेन्द्र तिवारी जौनपुर के मल्हनी सीट पर मनोज सिंह के प्रचार में सुबह से ही जुटे रहे।