UP News : पेयजल समस्या को लेकर बुन्देलखंड के सभी जिलों में नामित होंगे नोडल अधिकारी

– गर्मी में होने वाली समस्या के मद्देनजर कन्ट्रोल रूम भी होंगे संचालित 

– नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति के प्रमुख सचिव ने सभी डीएम को दिये निर्देश 
हमीरपुर (हि.स.)। नामामी गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने गर्मी में उत्पन्न होने वाली समस्या को देखते हुए शासन ने विशेषकर बुन्देलखण्ड के सात जिलों में नोडल अधिकारी नामित कर कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के आदेश जिलाधिकारियों को दिये हैं। इन सभी जनपदों में ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के समय पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसके समाधान के लिए प्रशासनिक मशीनरी को 24 घंटे एलर्ट पर रखा जाये, ताकि पेयजल की समस्या के समाधान के लिए मशीनरी सक्रिय रूप से कार्य कर सके।
गौरतलब है कि, बुन्देलखण्ड के जलवायु अत्यधिक शुष्क होने के कारण गर्मी के समय जल स्तर अत्यधिक नीचे चला जाता है। जिसके कारण ज्यादातर हैण्डपम्प, नलकूप ठप हो जाते हैं। वहीं तालाबों का पानी भी सूख जाता है। कुओं की संख्या भी नगण्य हो चुकी है। इनमें भी पानी पीने लायक मिल पाना सम्भव नहीं हो पाता है। इसी के चलते शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए कड़े निर्देश जारी किये हैं। 
शासनादेश में जारी आदेश में सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिये हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या की सूचना ग्रामीण जनता से प्राप्त कर एक नोडल अधिकारी नामित किया जाये और कन्ट्रोल रूम की स्थापना भी की जाये। जिसे जनपद के तहसील, विकास खण्ड, ग्राम पंचायतों से प्रभावी रूप से जोड़ा जाये। जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी के मोबाइल नम्बर एवं कन्ट्रोल रूम के लैण्ड लाइन नम्बर अनिवार्य रूप से तहसील, विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कराये जायें। सभी खराब हैण्डपम्पों को तत्काल ठीक करा दिये जाये। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट, तहसील, थाना, अस्पताल आदि सरकारी प्रतिष्ठानों में घड़े, प्याऊ रखवाकर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
इसके साथ ही जिन घरों तक पेयजल की व्यवस्था न हो पा रही हो वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाये। इसके लिए जितने टैंकरों की आवश्यकता हो उसका आंकलना पहले से ही कर लिया जाये। एवं जनपद में उपलब्ध टैंकर व ड्राइवरों की सूची तैयार कर ली जाये। पेयजल की शिकायतों को एक रजिस्टर में दर्ज कर उसकी सूचना एक अप्रैल 2021 से अधिशासी निदेशक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उ०प्र० लखनऊ के मोबाइल नम्बर 8933976000 पर उपलब्ध करायी जाये। 

error: Content is protected !!