UP News : पीसीएस 2021 की तैयारियों में जुटा आयोग

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को प्रदेश के 23 जिलों में दो पालियों सुबह 9.30 से 11.30 और 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित होगी। प्रति अभ्यर्थी को बैठने के लिए दो वर्ग मीटर की जगह दी जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर 500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

आयोग के सचिव जगदीश ने 22 अप्रैल को आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, गाजियाबाद, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर व वाराणसी के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर 25 अप्रैल तक परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव मंगवाया है।

प्राथमिकता के आधार पर राजकीय व एडेड कॉलेजों का प्रस्ताव मंगाया गया है। गौरतलब है कि एसडीएम के 53 पदों समेत पीसीएस के कुल 538 पदों के लिए 6,91,173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

error: Content is protected !!