UP News: पीडब्ल्यूडी ने 27,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों को किया गड्ढामुक्त
-सड़कों के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य भी प्रगति पर
लखनऊ (हि.स.)। प्रदेश में सड़कों के गड्ढामुक्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग से के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में लोक निर्माण विभाग के अधीन 56,700 अधिक लम्बाई में मार्गों को गड्ढायुक्त के रूप में चिह्नित किया गया है, जिसमें से 27,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों को गड्ढामुक्त किया जा चुका है।
गड्ढामुक्त अभियान में विभिन्न त्योहारों पर जगह जगह लगने वाली भीड़ के मद्देनजर उन सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जा रहा है, जहां पर त्योहारों के दृष्टिगत बहुत जरूरी है। गड्ढामुक्त सड़कों करने के कार्य के अतिरिक्त लगभग 20,500 किलोमीटर से अधिक लम्बाई में मार्ग के नवीनीकरण किये जाने के लिए वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है, जिसके सापेक्ष 4,500 किलोमीटर से अधिक सड़कों को नवीनीकृत भी किया जा चुका है।
वर्ष 2019-20 में 52,121 किलोमीटर लंबाई में सड़कों को गड्ढामुक्त किया गया और 23,000 किलोमीटर से अधिक लंबाई की मार्गों को नवीनीकृत भी किया गया है। इसी तरह वर्ष 2018-19 में लगभग 44376 किलोमीटर लंबाई में मार्गों को गड्ढामुक्त कराने के साथ-साथ 20,100 किलोमीटर से अधिक लम्बाई में मार्गों को नवीनीकृत किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017-18 में प्रदेश सरकार के गठन के उपरांत प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय किया गया और सभी विभागों की लगभग 3,58,000 किलोमीटर सड़कों में से 1,07,000 किलोमीटर सड़कें उस समय गड्ढायुक्त पाई गई थी, जिन्हें गड्ढामुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया था। लोक निर्माण विभाग की 2,35,000 किलोमीटर लंबाई की सड़कों में से 85,160 किलोमीटर लंबाई मे सड़कें गड्ढायुक्त पायी गयीं, जिन्हें निर्धारित समय गड्ढामुक्त कर दिया गया था, साथ ही साथ लगभग 37,000 किमी मार्गों को नवीनीकृत किया गया था। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों के गड्ढामुक्त कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाए तथा कार्यों की गुणवत्ता पर व मानकों पर विशेष नजर रखी जाए।