UP News : पत्रकार परिवार को दी जाए आर्थिक सहायता, पत्रकारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
उन्नाव (हि.स.)। चार दिन पूर्व पत्रकार सूरज पांडेय का संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ-कानपुर रेलवे लाइन के किनारे शव मिला था। मृतक के परिजनों ने एक महिला एसआई व एक चालक सिपाही के विरूद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपितों की गिरफ्तारी न होने व मृतक पत्रकार के परिवारिजनों को आर्थिक सहायता दिया जाए। इसको लेकर सोमवार को पत्रकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी उन्नाव के माध्यम से भेजा है।
पत्रकारों ने ज्ञापन में मृतक पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता में 50 लाख रुपये, परिवार के एक व्यकित को सरकारी नौकरी दिए जाने तथा आरोपित पुलिस कर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी किये जाने की माग की है।
ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में अरुण कुमार दीक्षित, सुधीर शुक्ला, अनिल अवस्थी, शेखर गुप्ता, अमित त्रिवेदी, नरेन्द्र नाथ अवस्थी समेत अन्य कई समाजिक संगठनों, पत्रकार उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि 12 नवम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में एक न्यूज एजेंसी के संवाददाता सूरज पांडेय सुबह अपने घर से निकला था। काफी देर बाद घर न आने व फोन न मिलने पर परिजन काफी परेशान हुए। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की और लापता पत्रकार का शव शव संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ-कानपुर रेलवे लाइन किनारे पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 50 से अधिक छोटी बड़ी चोटें थी। मृतक पत्रकार के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एसआई सुनीता चौरसिया व चालक सिपाही अमर सिंह पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया था। इन्हें निलंबित भी किया जा चुका है।