UP News : नौ लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

सुल्तानपुर (हि.स.)। थाना कादीपुर पुलिस एवं स्वाट टीम ने पचीस हजार रुपये के इनामिया शातिर लुटेर गिरोह के एक सदस्य को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह लुटेरा अक्टूबर माह में दुर्गेश शंकर से हुई लूट में शामिल था। उसके पास से एक देसी तमंचा एवं कारतूस बरामद हुआ है। 
 पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने मंगलवार को बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम ने घटित घटनाओं का साक्ष्य संकलन कर डिजिटल डेटा आदि मदद से अनावरण करने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा था। शातिर लुटेर गिरोह के सदस्य थाना दोस्तपुर के हमीरपुर गांव निवासी भानू प्रताप सिंह पुत्र स्व. जगदम्बा सिंह को आज भोर में मालापुर नहर पुल मोड नागेश्वर धाम रोड से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।
 आरोप है कि 26 अक्टूबर को दुर्गेश शंकर तिवारी से 09 लाख की लूट की गयी थी। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर धड़पकड़ तेज कर दी थी। पुलिस की पूछताछ में लूटपाट की कई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है। पुलिस ने न्यायिक प्रकिया के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की है।

error: Content is protected !!