UP News : निवेश मित्र पोर्टल में लम्बित प्रकरणों को लेकर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार
हमीरपुर (हि.स.)। जिलाधिकारी ने सोमवार को निवेश मित्र पोर्टल में इज आफ ड्रइंग बिजनेस के लम्बित प्रकरणों को लेकर समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी है। उन्होंने कहा कि यदि निवेश मित्र पोर्टल में कोई भी प्रकरण लम्बित पाया गया तो सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में यूपीएसआईडीसी विभाग झांसी द्वारा अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी पेंडिंग प्रकरण को निस्तारित न करने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल प्रकरण को निस्तारित करने के निर्देश दिए तथा कहा कि आगे से ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्याओं/प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता युक्त होना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उद्यमियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए उनको निवेश मित्र पोर्टल से जोड़ा गया है जिसमें सभी संबंधित विभाग को उनकी समस्याओं/ शिकायतो को प्रेषित किया जाता है। संबंधित विभाग को निर्धारित समयावधि में शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर उसकी आख्या उपलब्ध करानी होती है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी विकास, उपायुक्त वाणिज्य कर जय सेन, अधिशासी अभियंता विद्युत सुमित व्यास, जीएमडीआईसी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।