UP News: निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़ में दो और गिरफ्तार
प्रादेशिक डेस्क
सहारनपुर। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों सगे भाई विपुल सैनी के पार्टनर थे। दोनों भाइयों ने एक यूट्यूब चैनल बना रखा है। जिस पर विपुल के पोर्टल का प्रमोशन करने के लिए संपर्क में आए थे। उधर, पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खातों की डिटेल को खंगालना शुरू कर दिया है। 13 अगस्त को सहारनपुर में विर्वाचन आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र के मच्छरहेडी गांव निवासी विपुल सैनी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से ही इस मामले में प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे है। इस मामले में विपुल से पूछताछ राजस्थान के संजीव मेहता और दीपक मेहता उर्फ टैक्नीकल मेहता के नाम सामने आए थे। दोनों राजस्थान के बारा जिले के रहने वाले हैं और विपुल सैनी के पार्टनर थे। पुलिस के मुताबिक, दोनों का नाम सामने आने के बाद एक टीम को राजस्थान भेजा गया था। जहां से पुलिस ने दोनों सगे भाई संजीव मेहता और दीपक मेहता को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को 15 अगस्त को ही रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें : श्रद्धालुओं की अनियंत्रित कार ट्रॉला से टकराई, पांच की मौत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310