UP News : ‘ना दारू ना नोट से, गांव बदलेगा सही वोट से’ नारे के बीच निकली मतदाता जागरूकता रैली
– नुक्कड़ नाटक से मतदाताओं को किया जागरूक
वाराणसी (हि.स.)। पंचायत चुनाव के पूर्व जिले के ग्रामीण अंचल में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सामाजिक संस्थाएं जागरूकता रैली निकालने लगी हैं। लोक समिति, प्रेरणा कला मंच और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने ‘ना दारू ना नोट से, गांव बदलेगा सही वोट से’ नारेबाजी के बीच जागरूकता रैली निकाली गई।
इस मौके पर संस्थाओं ने गनेशपुर, करधना, भतपुरवां गांव में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया। कलाकारों ने निष्पक्षतापूर्वक योग्य उम्मीदवारों को जीताने का संदेश दिया। प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने ‘राजा नहीं सेवक चाहिए’ नाटक से सामाजिक नेतृत्व को सत्ता में लाने के लिए अपील किया।
इस दौरान महिलाएं ‘जो पिलाये हमें शराब, समझो उनकी नीयत खराब, ना साड़ी ना नोट से गांव बदलेगा सही वोट से, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मास्क और दो गज की दूरी, मतदान करना है जरुरी’ लिखी तख्तियां लहराती रहीं।
महिलाओं ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद गांवों में चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ ही गुटबाजी बढ़ गई है। बहुत सारे संभावित उम्मीदवार अभी से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। रात में लोगों को दारू, मुर्गा, शराब पिला—खिलाकर बहुत सारे प्रलोभन भी दे रहे हैं। ऐसे में गांव के विकास के लिए सही और ईमानदार उम्मीदवार को चुनने के लिए वोट देना चाहिए।।
लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान आराजी लाईन और सेवापुरी के पचास से अधिक गांवों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होने तक चलाया जायेगा। जागरूकता अभियान और रैली में अनीता, सोनी, रामबचन, आशा, अजीत कुमार, रंजीत, संदीप, अजय पाल, गोविंदा आदि शामिल रहे।