UP News : नगर निगम ने बनवाई नेकी की दीवार, जहाँ लोग देंगे जरूरतमन्दों को कपडे
गाजियाबाद (हि.स.)। गरीबों की सहायता के लिए नगर निगम ने विजय नगर के भीमाबाई पार्क के नजदीक नेकी की दीवार बनाई है। जहां पर कोई भी व्यक्ति जरूरतमन्दों के लिए कपड़े देकर मदद कर सकता है।
गाजियाबाद के अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे ने नेकी की दीवार बनाने का निर्णय लिया है। नेकी की दीवार का लिखा गया है ’यहां कोई भी व्यक्ति जो गरीबों की कपडे देकर मदद करना चाहता है तो वह दीवार पर लगी खूटियांे पर लटका सकता है। ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अपनी आवश्कतानुसार कपडों को ले सकता है। सामाजिक सरोकार से जुडे इस प्लेटफाॅर्म को तैयार कर दिया गया है। नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर ने भी अपर नगर आयुक्त के इस प्रयास की सराहना है और खुद देखने के लिए पहुंचे। गौरतलब है कि बड़े शहरों के साथ-साथ देश के छोटे कस्बों में भी नेकी की दीवार बनाने का काम तेजी से चल रहा है।