UP News : दीपावली पर्व, वनटांगिया समुदाय और मुख्यमंत्री योगी
– मुख्यमंत्री योगी कई वर्षो से वनटांगिया समुदाय के साथ मनाते हैं दीपावली
– योगी में ईश्वर का रूप देखते हैं वनटांगिया समाज
गोरखपुर(हि.स.)। दीपावली का त्यौहार, वनटांगिया समुदाय और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इनका काफी गहरा सम्बन्ध है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई वर्षो से यह पर्व इस समुदाय के साथ मनाते आ रहे हैं तो वहीं वनटांगिया समुदाय भी बेसब्री से सीएम योगी का इंतज़ार करता है। इंतज़ार करना भी लाजमी है। आजादी के 70 वर्ष बाद भी यह समुदाय सरकारी और मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा। यहां निवास करने के बाद भी इन्हें मतदान का हक नहीं था। बिजली, शिक्षा, आवास, सड़क, पानी खेती, स्कूल,अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं से कोसो दूर थे।
अपने ही गांव अपने ही देश में खानाबदोश का जीवन यापन कर रहे थे। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक प्रकाश बनकर इनके जीवन में आए और इनके जीवन में व्याप्त अँधेरे को दूर किया। उन्होंने इस समुदाय के लोगों को मतदान का अधिकार दिलाया। राजस्व गांव घोषित किया। इन गावों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योजना के तहत पक्के मकानों का निर्माण हुआ, बिजली, शिक्षा, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं ने गांव की तस्वीर बदल दी। राशन कार्ड भी बना और आयुष्मान,उज्वला जैसी तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलने लगा। ऐसे में वनटांगिया समुदाय के लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईश्वर की तरह पूजते हैं।
इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली का पर्व वनटांगिया समुदाय के लोगों के साथ ही मनायेंगे। शनिवार को अयोध्या से सीधे इस समुदाय के बीच पहुंचेंगे। लगभग दो घंटे इनके बीच रहने के बाद गोरखनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर जंगल तिकोनिया के लोगों में खासा उत्साह है। मुख्यमंत्री इस समुदाय के परिवारों को सामुदायिक शौचालय,पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र का तोहफा भी दे सकते हैं। 20 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना का लाभार्थि प्रमाणपत्र भी मिल सकता है। गोरखनाथ मंदिर में पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ सर्वप्रथम गौरी गणेश का पूजन कर गोबर व अन्य सामग्री से बने दीप जलाएंगे। प्रसाद वितरण और भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा।