Up News : दस्यु गौरी यादव की तलाश में एसपी अंकित मित्तल ने पाठा के बीहड़ में संभाला मोर्चा
चित्रकूट (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की अगुवाई में पुलिस टीमों ने ईनामी डकैत गौरी यादव की तलाश में जंगलों में काम्बिंग की। काम्बिंग दौरान पुलिस को दस्यु गौरी यादव तो नहीं मिला। अलबत्ता दस्यु गौरी यादव की बाबत अहम सुराग मिले हैं। एसपी अंकित मित्तल की अगुवाई में सोमवार को पुलिस टीमों ने ददरी, घाटा कोलान, मारो बांध जंगल में दस्यु गौरी यादव की धर-पकड़ को सघन काम्बिंग की। काम्बिंग दौरान पुलिस को दस्यु गौरी यादव नहीं मिला। अलबत्ता दस्यु गौरी यादव बाबत अहम सुराग मिले हैं। काम्बिंग दौरान बहिलपुरवा थानाध्यक्ष दीनदयाल सिंह, एसपी पीआरओ दिनेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी ददरीमाफी शेषमणि त्रिपाठी व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।