UP News : तेज हवाओं से क्षतिग्रस्त हुआ बीएसएनएल का टावर
हमीरपुर (हि.स.)। मौसम के एक बार फिर करवट बदलने से वातावरण में ठंडक आ गई है। वहीं शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है। जिससे किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरों को साफ देखा जा सकता है। वहीं तूफानी हवाओं से राठ कस्बे में बिल्डिंग के ऊपर लगा बीएसएनएल का टावर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
बता दें, इस समय किसान साल भर की दिन-रात मेहनत के बाद खेत में पक्कर तैयार खड़ी उसकी फसलों की कटाई करके घर लाने में लगा हुआ है। खेतों में रवि की फसल पूरी तरह पक कर कटने के लिए तैयार खड़ी हुई है, लेकिन इस बीच मौसम के करवट बदलने से किसानों की धड़कनें बढ़ गई हैं। बीती रात्रि तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं, चना, मटर, मसूर आदि फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं आज दिन में भी तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश होती रही। जिससे गर्म मौसम में एक बार फिर ठंडक आ गई है।
बारिश के साथ चली तेज हवा के कारण खेतों में खड़ी पककर कटने के लिए तैयार फसल गिरकर बैठ गई है। मौसम के अचानक इस बदले रूप के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। वहीं बारिश के साथ तेज हवाओं से सड़क किनारे लगे पेड़ टूट कर गिर गए हैं। कस्बे में भी तेज हवाओं के कारण कई दुकानों की टीन टप्पर वह सड़क किनारे लगी कोडिंग टूट कर गिर गई हैं।
इतना ही नहीं तेज हवाओं के कारण एसडीएम कोर्ट स्टेट भारत संचार निगम की बिल्डिंग के ऊपर लगा बीएसएनएल टावर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उसमें लगी डिवाइस 100 को भी भारी नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। गनीमत यह रही की तूफानी हवा को बिल्डिंग के ऊपर लगा टावर झेल गया यदि टावर टूट कर नीचे गिरता तो निश्चित ही एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल तूफानी हवाओं के साथ हुई बारिश से क्षेत्र के किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिससे अन्नदाता के चेहरों पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं।