UP News : तहसीलदार ने टैंकर से तेल चोरी करते हुए व्यक्ति को पकड़ा

बिजनौर (हि.स.)। नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तातारपुर लालू क्षेत्र में पेट्रोलियम डिपो के निकट तहसीलदार ने छापा मारकर एक टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी करते हुए रंगे हाथों एक व्यक्ति को पकड़ा लिया। 

रविवार को एसडीएम नजीबाबाद को सूचना मिली कि टैंकर संख्या एचआर 38 एस 2860 में से तेल चोरी किया जा रहा है। इस पर एसडीएम बृजेश कुमार सिंह ने तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, नायब तहसीलदार राजीव यादव की टीम गठित कर मौके पर भेजा। टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी करते हुए टैंकर से मौके पर तेल निकालते हुए आदर्श नगर निवासी चंद्रपाल को धर दबोचा। 

तहसील प्रशासन ने टैंकर को कब्जे में लेकर पेट्रोलियम डिपो के अधिकारियों को सूचना दी हैं। टैंकर से लगभग 25-30 लीटर चोरी किए जाने की बात सामने आयी है। प्रशासन ने चंद्रपाल को पुलिस के हवाले कर दिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। 

error: Content is protected !!