UP News : डीएलएड व बीटीसी की निरस्त परीक्षाएं 25 नवम्बर को

प्रयागराज (हि.स.)। प्रदेश के समस्त जनपदों में डीएलएड एवं बीटीसी की 06 नवम्बर को निरस्त हुई परीक्षाएं अब 25 नवम्बर को पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर ही 10 से 11 बजे तक आयोजित होगी।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उप्र, प्रयागराज के प्रभारी सचिव ने बताया है कि डीएलएड प्रशिक्षण 2019 द्वितीय सेमेस्टर, बीटीसी बैच 2013 सेवारत (मृतक आश्रित) एवं बीटीसी 2014, 2015, डीएलएड प्रशिक्षण 2017 व 2018 द्वितीय सेमेस्टर (अवशेष-अनुत्तीर्ण) बैक पेपर के चतुर्थ प्रश्नपत्र गणित विषय की प्रदेश के समस्त जनपदों में 06 नवम्बर 2020 को 12 से एक बजे तक हुई परीक्षा को निरस्त करते हुए पुनः सम्पादित कराने का निर्देश दिया गया था। 
निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उप्र लखनऊ के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जनपदों में उक्त परीक्षाएं 25 नवम्बर को प्रातः 10 से 11 बजे तक पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों एवं अभ्यर्थियों को निर्गत पूर्व प्रवेश पत्र पर सम्पादित करायी जायेगी।

error: Content is protected !!