UP News : डीएम ने तकनीकी सहायक को बर्खास्तगी की दी नोटिस
अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही मांगा स्पष्टीकरण
हमीरपुर (हि.स.)। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को शाम कुरारा ब्लाक के कनौटा गांव में बनाये जा रहे खेल मैदान और निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण में घटिया ईंट और सामग्री देख तकनीकी सहायक और अवर अभियंता पर कार्रवाई की है। उन्होंने तकनीकी सहायक का मानदेय रोकते हुए सेवा समाप्त करने की नोटिस देकर जवाब तलब करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने प्रयुक्त की जा रही निर्माण सामग्री सीमेंट, सरिया, इंटरलाकिंग, ईंट आदि की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर उक्त कार्यवाही की। इसके अलावा अवर अभियंता से भी स्पष्टीकरण मांगते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि की नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। डीएम ने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर उसकी डिजाइन आदि का अवलोकन कर बीडीओ को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता अच्छी रखी जाए तथा सामग्री की क्वालिटी अच्छी रखी जाए। निर्माण कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस मौके पर बीडीओ कुरारा राम सिंह अहिरवार तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Submitted By: Edited By: Vidyakant Mishra