UP News : डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने कोरोना काल में बंद हो चुके विशेष भत्ते को शुरू करने की मांग की

-प्रान्तीय कार्यकारणी बैठक में कई निर्णय, विशेष भत्ते और आनलाइन आगणन पर जोर
लखनऊ (हि.स.)। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग का प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें प्रान्तीय महाधिवेशन शासन से अनुमति मिलते ही अतिशीघ्र कराने के निर्णय लिया गया। इसमें कोरोना काल में बंद हो चुके विशेष भत्ते को पुन: शुरू करने की मांग की गयी। 
डिप्लोमा इंजीनियर्स को मिलने वाले विशेष भत्ते और आनलाइन आगणन प्रक्रिया संचालित कराने के लिए अतिशीघ्र प्रतिनिध्यिा मण्डल अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग से मिलेगा। इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी में विचार विमर्श एवं चर्चा की गई। प्रान्तीय संघ भवन 96 महात्मागांधी मार्ग में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी और संचालन प्रान्तीय महामंत्री वी.के. कुशवाहा ने किया।
बैठक में चर्चा के दौरान कहा गया कि डिप्लोमा इंजीनियर्स के कई आन्दोलन और हड़ताल के उपरान्त मुख्य सचिव स्तर पर वार्ता के बाद डिप्लोमा इंजीनियर्स को चार सौ रूपये विशेष भत्ता दिया गया था जिसे कोरोना काल के दौरान खत्म कर दिय गया था, लेकिन अब सरकार की राजस्व वसूली लगभग सामान्य हो रही है ऐसे में सरकार पर उक्त विशेष भत्ते की मांग रखी जाए। इसी तरह अनावश्यक खर्च से मुक्त एवं पारदर्शिता के लिए लोक निर्माण विभाग में आगणन की व्यवस्था को आनलाइन किया जाए। इससे कर्मचारी अधिकारियों के आने जाने का खर्चा भी बचेगा तथा पारदर्शिता भी बनी रहेगी।
इस दौरान प्रतिक्षित महाधिवेशन को लेकर हुई लम्बी चर्चा के उपरान्त तय किया गया कि जब शासन/प्रशासन से अनुमति मिल जाएगी कोविड19 की गाइड लाइन का शतप्रतिशत अनुपालन करते हुए अतिशीघ्र महाधिवेशन कराया जाएगा। 
इस बैठक को डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के महासचिव इं. जी.एन. सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष इं. दिवाकर राय, अतिरिक्त महामंत्री इं. एन.डी. द्विवेदी, समन्वयक इं. एल.एन. सचान, क्षेत्रीय अध्यक्ष बरेली एच.एन. मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष अयोध्या इं. श्रवण कुमार यादव, क्षेत्र अध्यक्ष विन्धांचल इं. सुनील कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय अध्यक्ष मध्यक्षेत्र लखनऊ इं. राजेश वर्मा आदि ने सम्बोधित किया।

error: Content is protected !!