UP News : ट्रक की टक्कर से टेम्पो चालक समेत दो की मौत, छह सवारियां घायल
चित्रकूट (हि. स.)। पहाड़ी थानांतर्गत बाबूपुर मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर को बेकाबू ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक टेम्पो में टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह सवारियां गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
जिला मुख्यालय कर्वी से सवारियां को लेकर एक टेम्पो पहाड़ी की ओर जा रहा था। बाबूपुर मोड़ के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टेम्पो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पलट गया। हादसे के बाद टेम्पो में सवार घायल यात्रियों में हड़कम्प मच गया।
सूचना पर पहुंची पहाड़ी थाना पुलिस ने टेम्पो में फंसे घायल यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान कर्वी कोतवाली के लोढ़वारा गांव निवासी टेम्पो चालक 30 वर्षीय राजा रैदास समेत दो लोगों की मौत हो गई है। दूसरे मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। घायलों में तरौंहा निवासी कुबेर की पत्नी चुन्नीदेवी, उसकी बेटी सात दिव्यांशी, ज्योति व बेटा अमित, अतर्रा बांदा निवासी सोनम पुत्री पप्पू और धर्मराज पुत्र चु्न्ना घायल हैं।
थाना प्रभारी अवधेश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। सदर एसडीएम रामप्रकाश ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घायलों का हाल लेते हुए चिकित्साधिकारी को घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।