UP News : टेंट हाउस से लाखों के पटाखे बरामद, मालिक फरार
मेरठ (हि.स.)। लालकुर्ती पुलिस ने टेंट हाउस की आड़ में पटाखे बेचने का खुलासा करते हुए लाखों के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। पटाखे स्टॉक करने वाला टेंट हाउस मालिक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
एएसपी कैंट इरज रजा ने बताया कि शुक्रवार को एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लालकुर्ती छोटा बाजार स्थित पीके टेंट हाउस पर छापा मारा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही टेंट हाउस के कर्मचारी वहां ताला लगा कर मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने टेंट हाउस का ताला तोड़कर भीतर छिपाए गए भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए। बरामद पटाखों की कीमत लगभग छह लाख रुपए है।
थाना प्रभारी लालकुर्ती ब्रजेश कुमार ने बताया कि टेंट हाउस मालिक लालकुर्ती निवासी अमोघ अग्रवाल की तलाश में दबिश दी जा रही है। बरामद पटाखों को कब्जे में ले लिया गया है। इससे पहले हर रोज पुलिस शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापे मारकर पटाखों का अवैध स्टाॅक बरामद करने में जुटी है।