UP News : झोला छाप के इंजेक्शन से युवक की मौत
फर्रुखाबाद(हि.स.)। कमालगंज थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से सोमवार को एक युवक की मौत होने का आरोप है।
जिले में धड़ल्ले से सैकड़ों की तादाद में झोलाछाप डॉक्टर गली मोहल्लों में अपनी दुकान चला रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अनजान है। आए दिन झोलाछाप डॉक्टर किसी ना किसी गरीब को ‘नीम हकीम खतरे जान’ वाली कहावत को चरितार्थ कर मौत के घाट उतार रहे हैं। स्वास्थ विभाग आंख मूंद बैठा हुआ है।
ताजा मामला कमालगंज ब्लॉक से खुदागंज का है। जहां जदुनाथ नाम के एक झोलाछाप डॉक्टर ने बुखार से पीड़ित युवक के गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। खुदागंज निवासी ममता ने अपने पुत्र बॉबी शाक्य(18) को बुखार से पीड़ित होने पर गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर जदुनाथ को इलाज के लिए दिखाया। झोलाछाप डॉक्टर बीमारी को ना समझ पाया और बुखार होने पर जांच पड़ताल के बिना बॉबी को इंजेक्शन लगा दिया। जिससे कि बॉबी की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ती देख डॉक्टर अपना क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया। आनन-फानन में मां ममता ने अपने पुत्र बॉबी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर विकास पटेल ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
बॉबी इंटर का छात्र था। बॉबी की मां ममता स्कूल में काम काज करके परिवार का पालन पोषण करती है। बॉबी के भाई सनी ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए थाना कमालगंज में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह का कहना है कि अभियोग पंजिकृत कर झोलाछाप पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।