UP News : जीटी रोड पर आग का गोला बना ट्रक
चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, जाम हुआ यातायात
कानपुर (हि.स.)। कल्याणपुर थाना से चंद कदम की दूरी पर जीटी रोड में एक चलते ट्रक पर आग लग गयी। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया और जनहानि को रोकने में सफल रही। हालांकि ट्रक में लगने से जीटी रोड में भीषण जाम लग गया और करीब दो घंटे बाद यातायात को बहाल किया जा सका।
जीटी रोड में गुरुवार को एक ट्रक मंधना की ओर जा रहा था, अभी ट्रक कल्याणपुर थाने से कुछ दूर ही पहुंचा था कि ट्रक में आग लग गयी। आग का गोला बने ट्रक को देख वाहनों में भगदड़ मच गयी और शोर मचाना शुरु कर दिये। हालांकि ट्रक चालक ने समझदारी दिखाते हुए जलते ट्रक को कुछ दूर ले जाकर बिना भीड़भाड़ वाली जगह पर एक किनारे खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को जानकारी दी और मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल सका। वहीं मेट्रो निर्माण कार्य होने से अक्सर जाम लगने वाले जीटी रोड में आज ट्रक में आग लगने से यातायात पूरी तरह से जाम हो गया। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने किसी तरह से यातायात को बहाल किया तब जाकर वाहन निकल सके।