UP News : जिला बदर अपराधी गिरफ्तार

जौनपुर (हि.स.)। नगर कोतवाली पुलिस ने गुण्डा एक्ट के तहत छह माह के लिए जिला बदर किये गये अपराधी को रविवार दोपहर को नगर के आशोक टाकिज के पास से गिरफ्तार किया है। 

नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अबीरगढ़ टोला मोहल्ले के निवासी नजीर का बेटा शहजादे को गुण्डा एक्ट के तहत  जिला बदर किया गया था। लेकिन वह इस आदेश के बाद भी पुलिस को धोखा देकर शहर में ही घूमता हुआ पाया गया है। इसकी सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने जिला बदल किए गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। शहजादे के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास समेत कुल 11 मुकमदे नगर कोतवाली में दर्ज है, उसके खिलाफ जेल भेज दिया गया है। 

error: Content is protected !!