UP News : जिलाधिकारी को लावारिस मिला कोविड वैक्सीन के लिए बनाया गया कोल्ड चैन कक्ष
बागपत (हि.स.)। कोविड वैक्सीन को लेकर जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय में बनाए गए कोल्ड चैन कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान कोल्ड चैन कक्ष में कई खामियां मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और उन्हें दूर करने की हिदायत दी।
जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय में स्थापित कोविड वैक्सीन कोल्ड चैन कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण, के दौरान कोल्ड चैन कक्ष में कई खामियां पाई गई। जिलाधिकारी को कोल्ड चैन कक्ष का कोई प्रभारी अधिकारी या कर्मचारी नहीं मिला। जिलाधिकारी ने कहा कि कोल्ड चैन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। कक्ष की साफ-सफाई बेहतर कराई जाए। अग्निशमन अधिकारी से भी प्रमाण पत्र अवश्य लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोल्ड चैन कक्ष की पुरानी वायरिंग बदली जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कोल्ड चैन कक्ष को लेकर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।