UP News: जालसाज ने बनाई DM की फर्जी फेसबुक ID, मुकदमा दर्ज
संवाददाता
अमेठी। डीएम की फोटो लगाकर जिला मजिस्ट्रेट अमेठी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने का एक मामला सामने आया है। डीएम के निर्देश पर प्रभारी सूचना अधिकारी ने इस मामले में गौरीगंज थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने तत्काल उक्त फेसबुक आईडी को बंद करा दिया। डीएम अरुण कुमार को शुक्रवार देर शाम उनकी फोटो लगी फेसबुक आईडी पर पैसा मांगने की सूचना मिली। डीएम ने तत्काल एसपी दिनेश सिंह को प्रकरण से अवगत कराते हुए प्रभारी जिला सूचना अधिकारी शिव दर्शन यादव को कार्रवाई कराने का निर्देश दिया। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी ने गौरीगंज थाने में फेसबुक आईडी संचालक (अज्ञात) के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कराया। एसपी की ओर से डीएम की फर्जी फेसबुक आईडी को तत्काल बंद कराया गया। डीएम ने लोगों को साइबर अपराधियों के चंगुल में न फंसने की सलाह दी। कहा है कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा पैसे की मांग करने पर तत्काल इसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस थाने को दें। बिना पूर्ण जानकारी किए पैसों का लेनदेन न करें।
यह भी पढ़ें : नहीं रहे UP के पूर्व CM, PGI में ली अंतिम सांस
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310