UP news : जहरीली शराब से चार की मौत से खोपा गांव में पसरा मातम, घटना की जांच में जुटे आईजी के. सत्यनारायण
चित्रकूट (हि.स.)। जिले के राजापुर थानान्तर्गत खोपा गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत के बाद से मातम पसरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर चित्रकूटधाम मंडल बांदा के पुलिस महानिरीक्षक के0 सत्यनारायण, एसपी अंकित मित्तल के साथ खोपा गांव पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही मृतक आश्रितों को सान्त्वना देते हुए एसपी अंकित मित्तल को शराब का अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निदेश दिये।
आपकों बता दे कि, जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में शनिवार की देर रात को कई लोगों ने एक साथ बैठकर कच्ची शराब पी थी। शराब पीने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए। देर रात सभी की अचानक हालत बिगड़ने लगी। रविवार की सुबह मुन्ना सिंह और सीताराम सिंह बघेल की इलाज के दौरान राजापुर में जबकि सत्यम और दुरविजय की इलाज के लिए प्रयागराज मेडिकल कालेज ले जाते समय मौत हो गई थी। जहरीली शराब के चित्रकूट में चार लोगों की मौत की खबर से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया।
पहले जिलाधिकारी शुभ्रात कुमार शुक्ल फिर एसपी अंकित मित्तल के साथ चित्रकूूटधाम मंडल के पुलिस महानिरीक्षक के0सत्यनारायण ने राजापुर के खोपा गांव पहुंचकर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जहरीली शराब कांड के शिकार हुए दो ग्रामीण अभी भी दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। आईजी के. सत्यनारायचण ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रहीं है। सभी मृतकोें के शवों का पंचमाना कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी दी गई है।
आईजी का कहना है कि मामले की जांच की जा रहीं है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में हल्का सिपाही और दरोगा को तत्काल प्रभार से निलम्बित कर दिया गया है। जांच में दोषी पाये जाने पर और भी लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।