UP News : जमीयत यूथ के स्वयंसेवकों ने अस्पताल में दी सेवाएं, बिना मास्क वालों को रोका

-अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को किया सैनिटाइज

वाराणसी (हि.स.)। कोराना संकट काल के अनलॉक दौर में भी जमीयत यूथ क्लब बनारस लगातार लोगों की सहायता में जुटा हुआ है। मंगलवार को भारत स्काउट एंड गाइड जमीयत यूथ क्लब के स्वयंसेवकों ने रेवड़ी तालाब स्थित जनता सेवा अस्पताल में अपनी सेवाएं दी। अस्पताल में स्वयंसेवकों ने कोरोना को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से जारी गाइड लाइन का पालन मरीजों और उनके परिजनों से कराया। अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद युवा डाक्टर के पास भी उन्हें पहुंचाते रहे। स्वयंसेवकों ने ऐसे मरीजों को चिकित्सकों के पास से जाने से रोका जो मास्क नही पहने थे। अस्पताल के गेट पर पूरे मुस्तैदी से युवा स्वयंसेवकों ने उन्हें अपनी ओर से मास्क देेने के बाद अस्पताल में भेजा। 
संस्था के बनारस कन्वीनर मुहम्मद रिज़वान ने बताया कि लॉकडाउन के समय से ही हम लोग कोरोना के प्रति जागरूकता मुहिम चला रहे है। इसे आगे भी चलाना है। शहर के अन्य अस्पतालों में सेवा कार्य का इरादा है। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता में कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्हें समझाना है कि खतरा अभी टला नहीं है, हमें हर हाल में ज़िला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई गाईड लाइन का पालन करना है। इस अवसर पर जमीअत उलमा पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह ने स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जमीअत के बुजुर्गों का ये मिज़ाज रहा है कि उन्होंने हर दौर में इंसानों की सेवा बिना किसी धार्मिक भेदभाव के की है। यही जज्बा हमलोगों में भी है।  उन्होंने कहा कि आज के दौर में नौजवानों के अंदर मानव सेवा की भावना काबिले तारीफ और काबिले क़द्र है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर अकबर अली ने भी स्वयंसेवकों के सेवा भावा को सराहा।

error: Content is protected !!