UP News : जंगली सूअर व बाघ का संदिग्ध अवस्था में मिला शव

लखीमपुर-खीरी (हि.स.) मोहम्मदी वन रेंज चौकी आंवला क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को एक जंगली सूअर और बाघ का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों जानवरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मोहम्मदी वन रेंज चौकी आंवला क्षेत्र के अंतर्गत डोकरपुर गांव के पश्चिम पिरई नरवा नाला के निकट गांव मकसूदाबाद व स्वामी दयालपुर के पास विनोद वर्मा के खेत में बाघ व जगली सूअर का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। मामले की जानकारी मिलते ही डीएफओ समीर कुमार, मोहम्मदी रेंजर मोबिन, आरिफ डिप्टी रेंजर राम नरेश वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मितौली शुतांशु कुमार, थाना अध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी, उप निरीक्षक जेपी यादव, सुरेंद्र कुमार सिंह मय हमराही साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर जानकारी हुई कि 11 हजार की लाइन के खंभे से लगभग 300 मीटर दूर तक पतला महीन तार शिकारियों ने शिकार करने की लिए डाल रखा था। जिससे सूअर व जंगली जानवरों का शिकार करते थे लेकिन सोमवार को करंट की चपेट में बाघ और सूअर आ गये और करंट लगने से दोनों की मौके पर मौत हो गयी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पंचनामा भरकर बाघ और सुअर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। 

error: Content is protected !!