UP News : घायल महिला को तहसीलदार ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल, मौत
मेरठ (हि.स.)। मवाना थाना क्षेत्र में सोमवार को भतीजे के साथ रिश्तेदारी में जा रही हेड कांस्टेबल की पत्नी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क पर लहूलुहान पड़ी महिला को खुद तहसीलदार ने अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हापुड़ शहर के गांधी विहार निवासी सेंसरपाल यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। फिलहाल सेंसरपाल बुलंदशहर के अझौता थाने में दीवान के पद पर तैनात हैं। सोमवार को सेंसरपाल की पत्नी राजेश अपने भतीजे अमित के साथ स्कूटी से हस्तिनापुर के माखरपुर गांव में जा रही थी।
बताया जाता है कि दौरान मवाना कस्बे के निकट किसी तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सड़क पर घायल पड़ी महिला को देख रास्ते से गुजर रहे एसडीएम और तहसीलदार रुक गए। तहसीलदार मवाना द्वारा अपनी सरकारी गाड़ी से घायल महिला को सीएचसी में ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।