UP News : गोवंश की तस्करी रोकने में लापरवाही पर एक ही थाने के इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी नपे
– एसपी विपिन ताडा ने सिकन्दरपुर थाने के सात पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
बलिया (हि. स.)। गो तस्करी को लेकर बलिया के पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने लापरवाही करने वाले सिकन्दरपुर थाने के इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। एक साथ सात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई से महकमे में खलबली है।
उल्लेखनीय है कि दो जून को सिकन्दरपुर के एसडीएम अभय सिंह व सीओ अशोक मिश्र ने बसारिखपुर में छापा मारकर 89 गोवंश बरामद किया था। जबकि एक भी गो तस्कर गिरफ्तार नहीं हो सका था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा भी पहुंचे थे।
सिकन्दरपुर क्षेत्र से बिहार के लिए लगातार हो रही गो तस्करी पर स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी लगाम नहीं पा रहे थे। यही वजह है कि पुलिस अधीक्षक श्री ताडा ने तल्ख तेवर अपनाते हुए सिकन्दरपुर थाने के निरीक्षक विपिन सिंह, एसआई लालबहादुर, मुख्य आरक्षी आशीष यादव, संजय सिंह, रजनीश सिंह, प्रभाकर यादव व आरक्षी रत्नाकर सिंह यादव को लाइन में हाजिर होने का आदेश दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिकंदरपुर क्षेत्र में गो तस्करी की घटनाएं नहीं रोक पाने और इसमें लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।