UP News : गैंगस्टर आशु जाट का एक युवती से कनेक्शन
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में हो सकते हैं अहम खुलासे
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नामी 2.50 लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर आशु जाट पर शिकंजा कसने लगा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर आशु को संरक्षण देने के आरोप में एक युवती सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। हापुड़ जिले के गांव करणपुर जट्ट निवासी भाजपा नेता राकेश शर्मा, चंद्रपाल और नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड के मुख्य आरोपित ढाई लाख रुपए के इनामी बदमाश आशु जाट को शरण देने के आरोप में पुलिस ने एक युवती समेत छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यहां पर बता दें कि डी112 (मिर्ची गैंग) के सरगना ढाई लाख रुपये के इनामी बदमाश आशु को हापुड़ पुलिस के इनपुट पर मुंबई पुलिस ने शनिवार को विले पार्ले से उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह रूप बदलकर फल बेच रहा था। मंगलवार को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आशु को यहां की एक अदालत में पेश किया था। अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया था।
बता दें कि आशु की गिरफ्तारी के बाद भी हापुड़ पुलिस अभी शांत नहीं बैठी है। पुलिस ने फरारी के दौरान कुख्यात आशु जाट को शरण देने के आरोप में एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि आशु को शरण देने के आरोप में सोफियाबाद मुंडाली जनपद मेरठ निवासी प्रिंस उर्फ प्रशांत, संजय उर्फ शैंकी, राजवीर व बंटीपाल के अलावा धनसिंहपुर जिला कासगंज की रहने वाली पिंकी, ग्राम करणपुर जट्ट निवासी राजेंद्र हैं। पिंकी वर्तमान में गाजियाबाद के खोड़ा में रहती है। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपित आशु को गिरफ्तार होने से बचाते थे एवं आर्थिक मदद भी करते थे। इसके अलावा आरोपितों ने आशु को गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई जाकर छिपने की राय भी दी थी। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि मिर्ची गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी की जा रही है। उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई कराई जाएगी।