UP News : गिरफ्तारी न होने पर व्यापारी नेताओं ने थाना घेरा
फर्रुखाबाद (हि. स.)। थाना कमालगंज क्षेत्र में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर नाराज व्यापार मंडल के नेताओं ने शुक्रवार को थाने का घेराव किया और पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
बताते चलें कि 15 दिन पूर्व कमालगंज के रहने वाले व्यापारी नेता अनिल गुप्ता ने कमालगंज के ही पप्पू पुत्र राजीव गुप्ता सहित कई लोगों के विरुद्ध मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले की विवेचना थाना पुलिस कर रही थी। बड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज न होने के कारण पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी। अनिल गुप्ता व्यापार मंडल के नेता हैं। इस वजह से उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारी संजीव मिश्रा बॉबी से मामले की जानकारी दी।
शुक्रवार को बॉबी मिश्रा अपने साथ सैकड़ों लोग लेकर थाना कमालगंज पहुंच गए। उन्होंने थाने में जमकर हंगामा कांटा। थाने का घेराव कर लिया। पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर जैसे-तैसे मामला रफा-दफा किया।
थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह ने बताया कि अनिल गुप्ता ने जो मुकदमा दर्ज कराया है, उसमें विवेचना की जा रही है। गुण दोष के आधार पर मुलजिम की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक व्यापार मंडल कि नेता थाने में जमे हुए हैं और पुलिस मामले को शांत करने में जुटी हुई है।
आवश्यकता है
संवाददाताओं की तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com