UP News : गरीब कन्या की मंदिर में अनोखे ढंग से करायी गई शादी
-मंदिर कमेटी ने खानपान से लेकर दान दहेज देकर की बेटी की विदाई
हमीरपुर (हि.स.)। बिंवार कस्बे में एक गरीब कन्या की शादी मंदिर में मंदिर के पदाधिकारियों ने अनोखे ढंग से सम्पन्न करायी है। कोरोना संक्रमण काल में शादी को देखने और वर वधू को आशीर्वाद देने के लिये महिलाओं की भीड़ उमड़ी।
जरिया थाना क्षेत्र के पचखुरा गांव निवासी घसीटा कुशवाहा दो साल से बिंवार कस्बे में राजू अहिरवार के नलकूप में रहकर रखवाली करता है। गरीब होने के कारण ये अपनी बेटी के हाथ पीले नहीं कर पा रहा था। बेटी की शादी के लिये दयाल दास बाबा मंदिर के पदाधिकारियों ने आगे आकर शादी सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी ली। बताया जाता है कि ललपुरा क्षेत्र के स्वासा बुजुर्ग गांव निवासी पप्पू पुत्र चन्द्रपाल के साथ घसीटा की पुत्री माया देवी के साथ हिन्दु रीति रिवाज के साथ मंदिर में शादी सम्पन्न करायी।
मंदिर के पदाधिकारियों ने खानपान से लेकर दान दहेज का पूरा खर्च उठाया। पड़ोस की महिलाओं ने भी गरीब कन्या की शादी में शामिल होकर कुछ न कुछ गिफ्ट दिया। मंदिर कमेटी के प्रबंधक शिव कुमार पाठक एडवोकेट, अध्यक्ष पहलवान सिंह, दयाराम प्रजापति, अरुण कुमार पाण्डेय, हरनाम सिंह, सुभाष यादव, सत्येन्द्र सिंह, मिंटू शुक्ला ने वर वधू को दहेज देकर मंगलवार के दिन विदाई की रस्में पूरी की है।