UP News : खेल व युवा कल्याण मंत्री ने समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के दिए निर्देश

-राष्ट्रीय खेल दिवस पर रामपुर, मथुरा व बस्ती में प्रतियोगिता न कराने पर मांगा गया स्पष्टीकरण

लखनऊ (हि.स.)। खेल विभाग के जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्रत प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने लिया। केडी सिंह स्टेडियम स्थित सभागार में उपेन्द्र तिवारी ने निर्माण कार्यों का प्रभावी अनुश्रवण का निर्देश देने के साथ ही गुणवत्ता की जांच कराकर हस्तांतरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक के दौरान प्रकाश में आया कि रामपुर, मथुरा व बस्ती के विभागीय अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराया गया है। इस कारण उनसे स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं से सम्बंधित विवरण का बोर्ड कार्य स्थल पर लगवायें, जिसमें लागत, योजनांतर्गत प्रस्तावित कार्य, कार्य आरम्भ होने व पूर्ण होने की तिथि के साथ ही अभियंता का नाम, पदनाम व मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित हो।

बैठक में मौजूद प्रमुख सचिव, खेल एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कल्पना अवस्थी ने कहा कि शासनादेश के अनुरूप तहसील, मंडल स्तर पर समिति के गठन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करायी जाय। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि परिसर में रखे गये निष्प्रयोज्य सामग्रियों का निस्तारण समय बद्ध तरीके से सुनिश्चित करायें।खेल निदेशक आरपी सिंह ने कहा कि भारत सरकार की खेलो इंडिया योजनान्तर्गत एक जनपद, एक खेल के अंतर्गत खेलों का निर्धारण कर जल्द प्रेषित किया जाए। इसके अनुसार प्रशिक्षण शिविर संचालित किये जाने के लिए अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित हो।

error: Content is protected !!