UP News : कोविड की रोकथाम के लिए एमबीए के विद्यार्थियों ने निकाली रैली

-संकायाध्यक्ष के साथ अध्यापक भी उत्साह से शामिल हुए

वाराणसी (हि.स.)। धर्म नगरी वाराणसी में कोविड-19 महामारी से बचाव और जागरूकता के लिए मंगलवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एमबीए के विद्यार्थियों ने संकाय परिसर से जागरूकता रैली निकाली। रैली को कुलपति  प्रो. टीएन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
इस दौरान कुलपति ने कहा कि मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स, दो गज की दूरी का पालन जरूरी है। कुलपति ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि प्रयुक्त मास्क,ग्लब्स इत्यादि को इधर उधर ना फेंके। इसे कचरा वाहन या ऐसे डस्टबिन में डालें जहां से यह निष्प्रयोज्य किया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि बिना मास्क के घर से नहीं निकलें। भीड़.भाड़ वाले स्थानों पर जाने में परहेज करें। कुलपति ने कहा कि जनचेतना से कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ना है और आम नागरिक को इससे बचाव के लिए सतर्क करना है।
रैली में शामिल प्रबंध शास्त्र अध्ययन संस्थान, वाणिज्य एवं प्रबंध छात्र संकाय के छात्रों ने बैनर एवं पोस्टर लहराते,नारेबाजी करते हुए संकाय से गेट नंबर एक होते हुए इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया होते हुए गेट नंबर तीन विद्यापीठ परिसर में प्रवेश कर संकाय पहुंचे।  
संकायाध्यक्ष एवं निदेशक प्रो. अजीत कुमार शुक्ल,कुलानुशासक प्रो. संतोष गुप्ता, विभागाध्यक्ष प्रो० कृपा शंकर जायसवाल, प्रो. अशोक कुमार मिश्र, प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल, प्रो. कृष्ण कुमार अग्रवाल, डॉ. धनंजय विश्वकर्मा,  आयुष कुमार, डॉ. रीना शुक्ला, विवेक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. चित्रसेन गौतम, मृगेंद्र नाथ मिश्र, अभिषेक कुमार सिंह, डॉ. अमृता मजूमदार भी विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन के लिए रैली में शामिल हुए। इसके पहले कुलपति प्रो. टीएन सिंह तथा संकाय के सभी आचार्यो ने पौधरोपण किया। इस दौरान कुलपति प्रो. सिंह ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए उत्साहित किया।

error: Content is protected !!