UP News: कोरोना टीकाकरण में बना एक दिन का नया रिकार्ड
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। कोविड टीकाकरण में उत्तर प्रदेश ने नया कीर्तिमान बनाया है। सोमवार को 32 लाख 88 हजार टीके लगाकर प्रदेश ने एक दिन में सर्वाधिक कोरोना टीका लगाने का नया रिकार्ड बनाया है। इसके साथ ही 27 अगस्त के सर्वोच्च टीकाकरण के आंकड़े को भी पार कर लिया। अब टीकाकरण की कुल संख्या आठ करोड़ से अधिक हो चुकी है। देश के किसी एक राज्य में किया गया यह सर्वाधिक टीकाकरण है। कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा जोर टीकाकरण पर है। जनता को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। जगह-जगह विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। सोमवार के विशेष अभियान में टीकाकरण के लिए 13,479 केंद्र बनाए गए थे। लखनऊ में एक लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया, जबकि 89 हजार से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन के साथ सीतापुर दूसरे नंबर पर रहा। रात 12 बजे तक हुई फीडिंग के मुताबिक, प्रदेशभर में 32.88 लाख टीके लगाए जा चुके थे। उत्तर प्रदेश ने इससे पहले 27 अगस्त को एक दिन में 31.39 लाख टीके लगाकर सर्वाधिक टीकाकरण का रिकार्ड बनाया था। उल्लेखनीय है कि बीते नौ दिनों में प्रदेश के एक करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। अब तक छह करोड़ 73 लाख प्रदेशवासियों ने पहली डोज ली है। इस तरह आठ करोड़ से अधिक टीकाकरण के साथ यूपी पहले और महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है, जहां अब तक 6.34 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई है। यूपी टीकाकरण के साथ ही सर्वाधिक कोरोना जांच करने वाला प्रदेश है।
यह भी पढ़ें : हाइवे पर सड़क हादसे में तीन की मौत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310