UP News : कारोबार को लेकर चिन्तित व्यापारी, जल्द खत्म हो सकता है भाजपा का प्रशिक्षण शिविर
कानपुर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी से जुड़े व्यापारियों को अब अपने कारोबार की भी चिन्ता सताने लगी है। कार्यकर्ता चाहते है कि उनके लिए चलाया ला रहा भाजपा का प्रशिक्षण शिविर जल्द ही समाप्त हो जाए जिससे वह त्यौहारी सीजन में अपने कारोबार को नई दिशा देंने में सफल हों।
उत्तर जिला का मंडल प्रशिक्षण वर्ग अभी बुधवार को ही शुरू हुआ था। दो दिन के मंडल प्रशिक्षण शिविर में मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं और उस मंडल में रहने वाले सभी पदाधिकारियों को दो दिन सुबह से शाम तक का पूरा समय इसमें देना है। पार्टी पांच नवंबर को इन मंडल प्रशिक्षण शिविर को खत्म करने की योजना बना रही थी, लेकिन पार्टी में ज्यादातर पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसी न किसी कारोबार से जुड़े हैं और यही कारण है कि अधिकांश लोग ज्यादा समय देने में असमर्थता जता रहे हैं। इसके लिए शुक्रवार को एक साथ नौ मंडलों के कार्यक्रम किए जाएंगे ताकि उन्हेंं जल्दी समेटा जा सके। वहीं, चार नवंबर को करवा चौथ होने की वजह से एक दिन पहले से ही अच्छी बिक्री भी शुरू हो जाएगी और महत्वपूर्ण त्योहार होने की वजह से लोग उस समय घर पर भी रहना चाहते हैं। इन स्थितियों को देखते हुए पार्टी बाकी बचे 12 मंडलों के प्रशिक्षण वर्ग जल्द खत्म करने की तैयारी में है, ताकि किसी का कारोबार भी प्रभावित न हो और करवा चौथ के दिन भी उन्हें प्रशिक्षण में ना रहना पड़े। इसके लिए जहां 30 और 31 अक्टूबर को नौ मंडलों के वर्ग लगेंगे, वहीं बाकी बचे तीन मंडल को एक और दो नवंबर को पूरा कर लिया जाएगा।