UP News : कलियुगी बेटे ने पिता को चाकू से गोदकर की हत्या
– अपनी पुत्री, मां और भाई को भी चाकू मारकर किया घायल, पुलिस ने घटनास्थल से आरोपित को दबोचा
हमीरपुर (हि.स.)। बिंवार थाना क्षेत्र के महेरा गांव में शुक्रवार को कलियुगी बेटे ने पहले अपनी बेटी को चाकू मारकर घायल किया फिर पिता पर चाकू से कई वार कर उसे मार डाला। बीच बचाव में मां और भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह व सीओ मौदहा सौम्या पाण्डेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
थाना बिवांर के ग्राम महेरा निवासी 60 वर्षीय जागेश्वर केवट का राका डेरा में घर बना हुआ है वहीं पर वह शुक्रवार को अपने खेतों में लाही की मढ़ाई करवा रहा था जागेश्वर के साथ उसकी पत्नी बूंदा रानी व छोटा पुत्र दुलीचंद भी खेतों में काम कर रहा था। तभी वहां पर उसका बड़ा पुत्र 40 वर्षीय डालचंद खेतों में आ गया जो हाथ में सब्जी काटने वाली चाकू लिए था।
उसने आते ही अपने पिता जागेश्वर के सीने में बाईं तरफ वार किया बीच-बचाव करने पहुंचे छोटे भाई के ऊपर भी चाकू से वार किया फिर मां ने बचाना चाहा तो मां के ऊपर भी चाकू से हमला किया, इसके बाद तुरंत ही खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों ने दौड़ कर पास में आए व पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्कुरा लाए जहां पर मौके पर तैनात डॉ शरद विश्वकर्मा ने जागेश्वर को मृत घोषित कर दिया।
वही, छोटे पुत्र दुलीचंद के पेट में चाकू का गहरा गांव होने की वजह से उसको सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है साथ ही मां को मामूली खरोंच आने से उसका प्राथमिक उपचार करके छुट्टी दे दी गई है परिजनों ने बताया कि जागेश्वर के बड़े पुत्र डालचंद का पिछले पांच वर्षों से ग्वालियर का इलाज चल रहा है वह मानसिक रूप से विक्षिप्त रहता था अक्सर गांव व मोहल्ले में सभी को गाली गलौज करता रहता था बिवांर पुलिस ने घटनास्थल से ही घटना के आरोपी डालचंद को पकड़ लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त है जिसका ग्वालियर में इलाज चल रहा है। उसने आज अपनी बेटी को चाकू मारी फिर पिता को चाकू मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं मां और भाई को भी चाकू से वार कर घायल कर दिया है। बताया कि आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच करायी जा रही है।