UP News : एन वक्त पर वर पक्ष के लोगों ने तिलक चढ़ाने से किया मना
– पुत्री के पिता ने वर पक्ष पर पांच लाख की नगदी मांगने का लगाया आरोप
– छह दिसंबर को प्रस्तावित है शादी
हमीरपुर (हि.स.)। पांच लाख रुपयों की और मांग पूरी न होने पर वर पक्ष के लोगों ने तिलक चढ़ाने से मना कर दिया। जिससे कन्या पक्ष के लोगों में अफरातफरी मच गई। काफी बातचीत के बाद जब मामला नहीं सुलटा तब शुक्रवार को देर शाम कन्या के पिता नाते रिश्तेदारों के साथ स्थानीय कोतवाली पहुंच कोतवाल को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस मामले की शुरू कर दी है।
महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के बरभौली गांव निवासी बालेंद्र वर्मा ने बताया कि हमीरपुर शहर निवासी लालबहादुर वर्मा के पुत्र रोहित के साथ उसकी पुत्री हेमा का शादी का रिश्ता तय हुआ है। शुक्रवार को शहर स्थित शहनाई गेस्ट हाउस से तिलक समारोह होना था। जबकि शादी आगामी छह दिसंबर को होना परस्तावति है। बताया कि तिलक समारोह में वह अपने नाते रिश्तेदारों को और कुछ सामान के साथ चार वाहनों से दोपहर में यहां आ गए। गेस्ट हाउस पहुंचने पर गेस्ट हाउस के मालिक के ने कहा कि लड़के वालों को कोरोना हो गया है। जिस पर कार्यक्रम अभी स्थिगित कर दिया गया है।
बताया कि जब उन्होंने लालबहादुर से बात की तो उन्होंने तिलक चढ़ाने से इंकार कर पहले पांच लाख रुपये देने की बात कही। बालेंद्र ने बताया कि रिश्ता तय करते समय वह पांच लाख रुपया दे चुका हैं। तिलक में एक बाइक देनी थी। मगर उन्होंने एनवक्त पर बुलेट की मांग कर दी। उस पर वह तैयार हो गया। मगर लालबहादुर पांच लाख रुपयों की और मांग पर अड़ गए। बताया कि यह रिश्ता नहीं होता है तो वह बर्बाद हो जाएगा। उसने टेंट, हलवाई, पनीर, खोवा व अन्य सामान का एडवासं जमा कर चुका है। शादी के निमंत्रण पत्र बांटने के साथ ही सभी तैयारियां कर ली है। एसएसआई संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस पार्टी को वर पक्ष के घर भेजकर कोतवाली बुलाया गया है।