UP News : इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार को सिपाहियों ने पीटा, पत्रकार ने किया प्रदर्शन

– एसपी ने पूरे मामले की जांच के दिये निर्देश 

हमीरपुर (हि.स.)। इलेक्ट्रानिक मीडिया के एक पत्रकार की पिटाई के मामले में शनिवार को पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की और एसपी को ज्ञापन देकर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है। एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ सदर को दे दी है। 
हमीरपुर निवासी आनंद अवस्थी इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार है। इन्हें शुक्रवार की रात बेतवा पुल के पास उस समय सिपाहियों ने मारपीट कर उनका मोबाइल छीन लिया था जब वह पुलिस कर्मियों का वीडियो बना रहे थे। सिपाही हाइवे में मौरंग के ट्रकों की चेकिंग कर रहे थे। पत्रकार ने आरोप लगाया कि ट्रकों की चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही थी जिसे कैमरे में कैद करते समय उनके साथ ज्यादती की गयी है। इस घटना को लेकर आज दोपहर सभी पत्रकारों ने सड़कों पर उतरकर स्थानीय पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
एसपी को ज्ञापन देकर कहा कि यदि दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही नहीं की गयी तो रविवार को आन्दोलन किया जायेगा। शाम तक पत्रकार के मोबाइल को पुलिस ने अज्ञात में लिखा पढ़ी की है। इधर जनपद के कुरारा, मौदहा में भी इस घटना के विरोध में पत्रकारों ने बैठक कर निंदा की है। एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह ने इस मामले की जांच सीओ सदर को दी है। कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। 

error: Content is protected !!